Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

विदेश भागने की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर, रेलवे स्टेशन पर फर्जी पासपोर्ट के साथ धरा गया

विदेश भागने की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर, रेलवे स्टेशन पर फर्जी पासपोर्ट के साथ धरा गया

 चूरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पासपोर्ट के खेल का खुलासा किया है। पुलिस ने शहर की बादशाह कॉलोनी निवासी और हिस्ट्रीशीटर मुबारिक खान को गिरफ्तार किया है।

Advertisement Box

चूरू कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पासपोर्ट के खेल का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने शहर की बादशाह कॉलोनी निवासी और हिस्ट्रीशीटर मुबारिक खान को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथी हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान दिलावरखानी की तलाश जारी है।

रेलवे स्टेशन के बाहर पकड़ा गया

पुलिस ने आरोपी मुबारिक के कब्जे से फर्जी पासपोर्ट व दस्तावेज जब्त किए हैं। कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार रात को चूरू रेलवे स्टेशन के बाहर उस वक्त की जब आरोपी फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार होने की फिराक में था। कोतवाली एसएचओ सुखराम चोटिया ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मुबारिक को एएसआई राजेश कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने आगे बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। आरोपी मुबारिक की तलाशी में उसके पास से फर्जी अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

फर्जी पासपोर्ट से की विदेश यात्रा

एसएचओ चोटिया ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मुबारिक ने केवल तीन महीनों में यह फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था। हैरत की बात यह कि वह इसी पासपोर्ट से विदेश की यात्रा भी कर चुका है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके साथी हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने में उसकी मदद की थी।

मूलचंद मारू के 23 वर्षीय पुत्र के आकस्मिक निधन होने पर शोक व्यक्त करने तथा परिवार जनों को सांत्वना देने पहुंचे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

फरियाद ने ही उसे लक्ष्मणगढ़ का निवासी दिखाकर फर्जी पहचान तैयार करवाई। पुलिस ने फरियाद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए पासपोर्ट पर सरकारी मोहरों और हस्ताक्षरों की ऐसी हूबहू नकल थी कि पहली नजर में कोई भी असली समझ बैठे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों के पीछे कौन-सा बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।

 

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें