बीकानेर सारस्वत समाज को दिया आमंत्रण, बताई रुपरेखा…
बीकानेर 04 अक्टूबर 20251 अखिल विश्व सारस्वत ब्राह्मण समाज का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय
महासम्मेलन पश्चिम राजस्थान स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर में दिनांक 20 व 21 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा ।
बीकानेर कार्यक्रम प्रभारी पंकज औझा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 20 व 21 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 15 देशों के प्रतिनिधियों सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष के कौने कौने से सारस्वत ब्राह्मण भाग लेंगें। इसी कड़ी में बीकानेर जिला के सारस्वत ब्राह्मण समाज को महासम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए एक सभा का आयोजन शनिवार को रोडवेज बस स्टेंड के सामने स्थित शगुन पैलेस में किया गया।
बीकानेर सारस्वत ब्राहमण समाज सभा की अध्यक्षता श्रीडुंगरगढ विधायक श्री ताराचंद जी सारस्वत ने की | तथा संचालन देवेन्द्र सारस्वत ने किया। सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोधपुर पूर्व महापौर व अंतरराष्ट्रीय |

सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन के मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा, विशिष्ट अतिथि महासम्मेलन वित्त समिति प्रमुख एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत जोधपुर, अमेरिकन ड्यूस बैंक डायरेक्टर पंकज औझा, महासम्मेलन समन्वयक एडवोकेट कैलाश सारस्वत, पार्षद मोहित औझा, वरिष्ठ नेता प्रभुदयाल सारस्वत, | सारस्वत कुण्डीय समाज अग्रणी महासमिति राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण भारद्वाज तथा सागरमल सारस्वत द्वारा भगवान परशुराम के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
महासम्मेलन मुख्य संयोजक घनश्याम औझा द्वारा दिसम्बर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण | महासम्मेलन की रुपरेखाए कार्ययोजना तथा व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बीकानेर ब्राह्मण समाज को पीले चावल देकर भावभरा आमंत्रण दिया। महासम्मेलन वित्त समिति प्रमुख एडवोकेट हस्तीमल |
सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा कि यह महासम्मेलन न केवल सामाजिक और आध्यात्मिक रुप से | महत्वपूर्ण होगा बल्कि पश्चिमी राजस्थान को भी वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। महासम्मेलन समन्वयक एडवोकेट कैलाश सारस्वत ने बताया कि महासम्मेलन में पश्चिमी राजस्थान | के सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जायेगा जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा अतिथि देवो भव की भारतीय सनातन परम्परा का वैश्विक प्रचार होगा ।
शरद पूर्णिमा पर निंबार्क आश्रम में अस्थमा की दवाई का निशुल्क वितरण
महासम्मेलन मीडिया प्रभारी रामदेव ओझा सारस्वत ने पीपीटी स्क्रीन प्रजेंटेशन के माध्यम से महासम्मेलन | के महत्व पर प्रकाश डाला। सभा को वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी प्रभुदयाल सारस्वत, पंकज औझा, मुकेश औझा, राजेश सारस्वत, कैलाश औझा, नटवर भंडिया तथा कन्हैयालाल सारस्वत शेरेरां ने संबोधित किया। स्वागत भाषण धनसुख तावनियां ने दिया वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुकेश औझा द्वारा दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण सम्मेलन 20 दिसंबर को ….">



















