सवारियों से भरी बीकानेर से सूरत जा रही एक निजी बस हुई दुर्घटना का शिकार, सिरोही जिले में पालड़ी थाने के पास सड़क किनारे गड्ढे में पलटी बस, हादसे में एक की मौत, 25 यात्री हुए घायल, 3 यात्रियों को आई गंम्भीर चोटें, सभी घायलों का सिरोही ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी, घायलों में बीकानेर, नागौर, पाली व जोधपुर जिले के यात्री हैं शामिल, पालड़ी पुलिस कर रही हादसे की गहनता से जांच-पड़ताल.




















