14 सितंबर की तारीख सिर्फ इसलिए खास नहीं थी कि क्रिकेट के मैदान पर भारत के सामने पाकिस्तान था. बल्कि, इस वजह से भी स्पेशल थी, क्योंकि उस दिन टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन था. अब मौका जन्मदिन का हो और सामने पाकिस्तान, तो फिर उसे फतेह कर जश्न मनाने से बड़ी खुशी और क्या हो सकती है. सूर्यकुमार यादव ने भी अपने 35वें बर्थडे को वैसे ही जश्न से खास बनाया. उनका जन्मदिन मैदान पर पाकिस्तान को पीटने के बाद मना. इस दौरान पत्नी ने उनके माथे पर टीका लगाया, जिसके साथ उस खुशी को सेलिब्रेट करने की शुरुआत हुई.
जब स्टेडियम में गूंजा- हैप्पी बर्थडे सूर्या
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदने के बाद जब भारतीय कप्तान और बर्थडे बॉय सूर्यकुमार यादव पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन के लिए आए तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा. दर्शकों के लुटाए इस प्यार पर सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में कहा कि वो काफी अच्छा फील कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान पर मिली जीत को रिटर्न गिफ्ट बताकर देश के नाम कर दिया.
पत्नी ने माथे पर लगाया टीका, दो केक काटे
देश को रिटर्न गिफ्ट देने के बाद जब सूर्यकुमार टीम होटल पहुंचे तो वहां उनकी पत्नी ने अलग ही तैयारी कर रखी थी. सूर्या की पत्नी देविशा शेट्ठी ने सबसे पहले उनके माथे पर टीका लगाया. अब खुशी का मौका जब डबल था तो केक एक कैसे कट सकता था. ऐसे में पत्नी ने सूर्यकुमार यादव की डबल खुशी के लिए दो केक का इंतजाम कर रखा था. सूर्या ने वो दोनों केक काटकर डबल जश्न मनाया. देविशा ने सूर्या के 35वें जन्मदिन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा भी- हैप्पी बर्थडे माई स्पेशल वन.
बर्थडे पर पाकिस्तान के खिलाफ पार की बाधा
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को पीटने में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की बड़ी भूमिका रही. अभिषेक शर्मा ने जो जीत की बुनियाद रखी थी, उसे अंजाम तक सूर्यकुमार यादव ने ही अपनी 47 रन की नाबाद पारी से पहुंचाया था. सूर्या की इस पारी की खासियत ये भी रही कि वो पाकिस्तान के खिलाफ T20I में उनकी सबसे बड़ी इनिंग बन गई. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ T20I की किसी एक पारी में 20 रन भी नहीं बनाए थे. लेकिन, अपने 35वें बर्थडे पर उन्होंने वो बाधा पार कर ली.




















