लूणकरणसर (श्रेयांस बैद) ।
खबर पर मुहर खलेगी दमकल की कमी पर लगी मुहर कस्बे में अस्थाई तौर पर रहेगी तैनात
लूणकरणसर में आगजनी की घटना रोकने के लिए अस्थाई तौर पर जिला कलेक्टर बीकानेर नम्रता वर्षणी द्वारा दिनांक 18.10.2025 से 23.10.2025 तक उपखंड लूणकरणसर के लिए फायर बिग्रेड की व्यवस्था की गई है l
जयपुर बस यात्री सेवाओं की गुणवत्ता एवं यात्री सुविधाओं के लिए सूची त्यागी को लिखा पत्र
वाहन चालक एवं फायर मेन के नंबर जारी किए गए हैं आपातकालीन स्थिति में सम्पर्क कर स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।

गौरतलब है कि श्रेयांस बैद ने प्रशाशन का ध्यानाकर्षण इस और किया था फलस्वरूप जिला कलेक्टर द्वारा दमकल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।




















