राजस्थान लोक परिवहन बसों की द्रुत गति के कारण आए दिन दुर्घटनाओं ने अनेक लोगों के जीवन को लिल लिया है इनकी रोड पर एक दूसरे जल्दी पहुंचने की प्रतिस्पर्धा रहती है जिसके कारण यात्रियों की जान सकते में रहती है।
यात्री किराए की अधिकता से आम जन परेशान है लोगो को पहले किराया बताते नहीं है बस रवानगी पर टिकट कंडक्टर द्वारा यात्रियों से बदसलूकी आम बात हो गई है।
यात्री भाड़े की लिस्ट सभी बसों में चस्पा किए जाने यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर लगवाए जाने की जरूरत है।
प्रदेश में सभी जगहों पर लोकल बसों के किराए को निर्धारित करने की भी आवश्यकता है मनमर्जी की किराया वसूली आम जन को प्रताड़ित करती है।
वाल्मीकि रामायण समरसता और समन्वय का शाश्वत शिलालेख: मोनिका गौड़
बसों में किराए को लेकर आए दिन बहस बाजी देखने को आती है महिलाओं को किराए की राशि में छूट प्राप्त है जबकि उनसे भी एक जितना किराया लिया जाना संदेह के घेरे में है ।
बसों में अनाधिकृत किराया वसूली, विभाग द्वारा निर्धारित किराया सूची,हेल्प लाइन नंबर,बदसलूकी की घटनाएं रोकने की आवश्यक कार्यवाही का आग्रह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायालय के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने विभाग की सचिव सूची त्यागी से किया है।




















