राजस्थान के भाजपा MLA शंकर सिंह रावत की बेटी ने फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट लगाकर RAS एलाइड सर्विस ज्वाइन कर लिया,
दो बार सेट अप किए गए मेडिकल बोर्ड के बुलाने पर नहीं गईं, लेकिन तीसरी बार जाना पड़ा वहां डॉक्टर्स की टीम ने इनको बिल्कुल फिट बताया ,
अब इनके कागजों को न मीडिया में दिया गया न पब्लिक किया गया बल्कि सीधे अंदर ही अंदर काम चल रहा और मैडम बेशर्मों की तरह दोबारा से नौकरी भी करने लगी हैं,
खुरपेंच टीम ने कई IAS अधिकारियों के बारे में बताया था , आज तक उनकी जांच सामने नहीं आई , पता नहीं कब मेडिकल बोर्ड सेटअप किया गया कब उनको क्लीन चिट मिली या क्या मिला किसी को कोई जानकारी नहीं है ।
विदेश भागने की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर, रेलवे स्टेशन पर फर्जी पासपोर्ट के साथ धरा गया
ईमानदार अभ्यर्थी परीक्षाओं को अपना सब कुछ दे दे रहे हैं,लेकिन बेईमान और टप्पेबाज उनका हक मार रहे हैं, जब तक सिस्टम से जवाब नहीं मांगोगे तब तक ऐसे बेरोजगार बने रहना और अपना हक मरते देखते रहना।




















