(लूणकरणसर श्रेयांस बैद)
गोपाष्टमी पर गौ पूजन के विशेष कार्यक्रम आयोजित गौ सेवार्थ गौ सेवकों ने बढ़ाए हाथ
गोपाष्टमी पर क्षेत्र की बड़ी गौशालाओं में गौ पूजा के विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए गए गौ श्री बाबा रामदेव गौशाला के सेवादार जेठमल मूंदड़ा ने बताया कि विराट भजन संध्या में भजन प्रवाहक गायकों द्वारा अविरल भक्ति करते हुए भजनों से मन मोह लिया।
इस दौरान हवन अनुष्ठान पंडित गौतम गौड द्वारा किया गया। ढाणी भोपालराम गौ शाला में सुंदरकांड पाठ का वाचन कर गौ पूजन किया गया गौशालाओं में इस दौरान गौसेवार्थ जन हितार्थ सुंदरकांड समिति,जय बाबे री सुंदर कांड मंडली एवं अन्य गौ सेवकों द्वारा पशुआहार,चारे की व्यवस्थाओं के लिए अपने हाथ बढ़ाते हुए विविध व्यवस्थाओं के लिए सहयोग किया।
दूसरी और एक नजर करें तो स्थानीय गौ सेवकों द्वारा संचालित गौ सेवार्थ जन हितार्थ सुंदरकांड मंडली द्वारा ₹ 3,72,100/- का गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गौ चिकित्सालय व गोशालाओ व निराश्रित गोमाताओ के लिए प्रदान किए गए जिनमें 1,00000 एक लाख रुपए श्री बालाजी गौ चिकित्सालय ट्रस्ट लूनकरनसर में एक साल मे कुल₹8,00000/
₹1,66000/- के गौशालाओं में उपकरण,पशु आहार, निराश्रित गौ माताओ के लिए पराली 300 क्विंटल श्रीकृष्ण गोशाला ढाणी भोपालाराम मे,एम्बुलेंस से भेजी जाने वाली गौ माताओ के लिए व निराश्रित गौ माताओ के लिए।
कुल सहयोग ₹4,66000/-
101,000एक लाख एक हजार रुपए बाबा रामदेव गौ शाला कालवास रोड लूणकरणसर आई सी यु वार्ड के निर्माण के लिए,
अक्षय नवमी आज भक्त नंगे पांव करेंगे श्री अयोध्या मे चौदह कोसी परिक्रमा।
इसके अलावा पानी के टैंकर, एम्बुलेंस संचालन व्यवस्था समिति के द्वारा किए जाने वाले सुंदरकांड से प्राप्त राशि से चल रही है।
गौरतलब है कि कस्बे की समस्त सुंदरकांड मंडली गौ सेवार्थ सुंदरकांड का आयोजन करती है सभी में प्राप्त राशि को गौ सेवा में व्यय किया जाकर गौ सेवा के लिए एक अद्भुत कार्य किया जाकर एक उदाहरण पेश किया जा रहा है जो अद्वितीय है।




















