नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 में सेसोमूं स्कूल की टीम उपविजेता
श्रीगंगानगर। तोलाराम मारू
श्रीगंगानगर में आयोजित सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 में सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय का परचम राष्ट्रीय पटल पर लहराया।
अंडर-19 छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला नोजगे पब्लिक स्कूल, श्रीगंगानगर और सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ के बीच हुआ, जिसमें नोजगे पब्लिक स्कूल की टीम विजेता और सेसोमूं स्कूल की टीम उपविजेता रही।
विद्यालय के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा ने खिलाड़ियों की मेहनत और जज़्बे की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता स्थान भी किसी जीत से कम नहीं है, और यह भविष्य में और बड़ी सफलताओं का संकेत है।
कुपोषण से मुक्ति की ओर डूंगरपुर, पिछले कुछ सालों में कुपोषण के प्रतिशत में आई कमी
विद्यालय के प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडू ने कहा कि उपविजेता बनकर भी बच्चों ने विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि सेसोमूं स्कूल के खिलाड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन से किसी भी बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ने में सक्षम हैं।
विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। हेड बाल नेशनल अंडर 19 छात्र टुरनामेट मे सेसोमू स्कूल के छात्र हार्दिक सिघी ने बेस्ट गोलकीपर का खिताब प्राप्त कर शाला का गोरव बढ़ाया।




















