राजस्थान में कोटपूतली के पूर्व विधायक डॉ. रघुवीर सहाय गौड़ (93) का निधन हो गया। वे सीके बिरला और इंडस हॉस्पिटल में भर्ती थे। सोमवार को महारानी फार्म श्मशान में अंतिम संस्कार हुआ, जहां समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता भावुक हुए। लोग उन्हें ‘डॉक्टर साहब’ के नाम से भी पुकारते थे।
जयपुर: राजस्थान की राजनीति और समाज सेवा जगत के एक युग का अंत हो गया है। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. रघुवीर सहाय गौड़ (डॉ. आर.एस. गौड़) का रविवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बीते कुछ दिनों से वे जयपुर के सीके बिरला अस्पताल और बाद में इंडस हॉस्पिटल (शिप्रा पथ) में भर्ती थे। सोमवार को जयपुर के महारानी फार्म श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां परिजन, समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
डॉक्टर से विधायक बनने तक का सफर
डॉ. गौड़ का जीवन सेवा, सादगी और समर्पण की मिसाल था। चिकित्सा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। वे चिकित्सा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले वे जयपुर के सीएमएचओ और कोटपूतली बीडीएम अस्पताल के पीएमओ भी रहे।
गौड़ ने खोला था भाजपा का गुजर्र बाहुल्य कोटपूतली में खाता वर्ष 1998 में भाजपा ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जीत दर्ज की, और यह ऐतिहासिक सफलता डॉ. गौड़ के नेतृत्व में मिली। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 5552 मतों से पराजित कर पार्टी के लिए नई राह खोली थी। उनकी जीत ने कोटपूतली की राजनीति का समीकरण बदल दिया था। जहां पहले कांग्रेस का दबदबा था, वहां भाजपा ने पहली बार परचम लहराया था।
सुरनाणा गांव में दीपावली पर हादसा, पटाखों से लगी आग, बुजुर्ग दंपति का घर जलकर राख
जनता के ‘डॉक्टर साहब’
डॉ. गौड़ को लोग आज भी ‘डॉक्टर साहब’ कहकर याद करते हैं। एक ऐसे नेता के रूप में जो कुर्सी से नहीं, सेवा से राजनीति करते थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय काम किए। उनकी पहचान एक ईमानदार, सरल और जनसेवी व्यक्तित्व के रूप में रही।
परिवार और सामाजिक जीवन
डॉ. गौड़ अपने पीछे पत्नी सरोज गौड़, पुत्रियां पुष्पा, रजनी, चित्रा, तृप्ति और कनुप्रिया सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके दामाद डॉ. प्रमोद भदौरिया, वर्तमान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के डिप्टी सीएमएचओ के पद पर कार्यरत हैं।




















