दीपावली के पर्व पर सोमवार शाम लूणकरणसर उपखण्ड के सुरनाणा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के बुजुर्ग दंपति गिरधारी राम हरिराम सांसी (उम्र 80 वर्ष) के घर में शाम करीब 4:20 बजे पटाखों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में घर का सारा घरेलू सामान, करीब 3 रुपए लाख नगदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।
दीपावली 20 को है या 21 को ? जाने पूजन का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि
सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह लाखाऊ और सुरनाणा सरपंच मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन परिवार का सामान आग की भेंट चढ़ गया।
विशेष निवेदन:- दीपावली के अवसर पर पटाखे चलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। आपकी लापरवाही किसी का आशियाना या आपका खुद का सुख-चैन छीन सकती है।*




















