आज मोमासर में इचरज देवी पटावरी रा.उ.मा. विद्यालय मोमासर में आज मेगा PTM का भी आयोजन किया गया, जिसमे शाला में कृष्ण भोज का आयोजन रखा गया, इस अवसर पर बच्चो को खीर जलेबी का भोजन करवाया गया,
जिसमे अभिभावक जन को बच्चो की विद्यालय की दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गयी ओर समय समय पर अभिभावकों को विद्यालय पर आकर अपने बच्चो के दैनिक रूप से विद्यालय में बच्चो की दिनचर्या उनके कक्षा अध्यापक से प्राप्त करने का अनुरोध किया
पीटीएम के दौरान गतिविधियाँ:
अभिभावकों को विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति तथा प्रखर राजस्थान अभियान के अंतर्गत रीडिंग स्तर की प्रगति से अवगत करवाया गया, सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं योगदान पर चर्चा कराई गयी
विद्यार्थियों द्वारा रीडिंग हॉलिडे होमवर्क का प्रस्तुतीकरण किया गया
राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गयी तथा ‘श्री कृष्ण भोज’ का आयोजन किया गया।
विदेश भागने की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर, रेलवे स्टेशन पर फर्जी पासपोर्ट के साथ धरा गया
शाला के प्रिंसिपल सहदेव जी ने बताया की साथ ही, कल ‘निपुण राजस्थान अभियान’ की शुरुआत हुई है – यह पहल प्रत्येक बच्चे को पढ़ने और गिनने में निपुण बनाने के हमारे साझा संकल्प को सशक्त करती , इस अवसर पर शाला के सहदेव जी, महेंद्र जी, भागीरथ प्रजापत, आदि विद्यालय का स्टाफ एवं विद्याधर शर्मा, मनोज संचेती, पवन सैनी, मुकेश नाई एवं अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे




















