बीकानेर (श्रेयांस बैद) । केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में क्षेत्रीय समग्र लोक विकास संघ के खादी ग्रामोद्योग भवन का उद्घाटन किया। इस भंडार के नवीनीकरण के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की योजना के अनुसार 15 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में संकल्प को साकार करने में खादी और खादी से जुड़े कामगारों, कारीगरों और व्यवसायियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। खादी का काम बढ़ने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अधिक से अधिक परिवारों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी को चाहिए कि वे खादी को मजबूत करें तथा कम से कम खादी का एक उत्पाद जरूर खरीदे। उन्होंने स्वदेशी के प्रोत्साहन का संदेश दिया तथा स्वयं भी खादी की जैकेट खरीदी। मंत्री मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की इस योजना से भंडार की बिक्री बढ़ेगी।
आत्मनिर्भर भारत अभियान, आसींद विधानसभा में जोश और उत्साह के साथ आयोजित हुआ सम्मेलन
संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा ने बताया कि भंडार पर 13 राज्यों के खादी के उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। इस दौरान सुमन छाजेड़, खादी संस्था के मंत्री कैलाश चंद पांडे, भवगती पारीक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




















