Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

कालीबाई स्कूटी योजना अंतर्गत 301 प्रतिभावान छात्राओं को मिलेगी निशुल्क स्कूटी

एडीएम सिटी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

बीकानेर, 30 सितंबर। कालीबाई स्कूटी योजना अंतर्गत जिले की कुल 301 प्रतिभावान छात्राओं को अगले माह स्कूटी का निशुल्क वितरण किया जाएगा। वहीं देवनारायण योजना अंतर्गत 07 छात्राओं में से 05 को स्कूटी का और दो छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान उच्च शिक्षा विभाग से आए डॉ सुशील कुमार यादव ने यह जानकारी दी।

Advertisement Box

केंद्रीय सहकारी बैंक की समीक्षा के दौरान सहकारिता विभाग की असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्रीमती कनुप्रिया ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत बैंक को प्राप्त खरीफ 2024 ऋण वितरण के 437 करोड़ के लक्ष्यों के विरूद्ध 418 करोड़ का ऋण 1 लाख 16 हजार 208 सदस्यों को वितरित किया गया। वहीं रबी 24-25 के दौरान 355 करोड़ लक्ष्य के विरूद्ध 418 करोड़ का ऋण 1 लाख 25 हजार 514 सदस्यों को वितरित किया गया। खरीफ 2025 के अंतर्गत 460 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध 434 करोड़ का ऋण 1 लाख 26 हजार 508 सदस्यों को वितरित किया गया। रबी 2025-26 के अंतर्गत 439 करोड लक्ष्य के विरूद्ध 222 करोड़ रूपए 877 सदस्यों को वितरित किया जा चुका है। रबी 2025-26 का ऋण वितरण 1 सितंबर 2025 से प्रारंभ हुआ है।

एडीएम सिटी श्री देव ने बजट घोषणाओं के अंतर्गत जिले में गवरी देवी कला केन्द्र की स्थापना, अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एस्केलेटर्स, आदर्श वेद विद्यालय की स्थापना,100 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का अपग्रेडेशन, जिला स्तर पर फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, इटालियन आदि भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स करवाने की सुविधा विकसित करने, सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में शूटिंग व तीरंदाजी प्रारंभ करने, साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना, आईटीआई में 3 डी प्रिंटिंग शुरू करने, रूरल टूरिज्म, नाइट टूरिज्म,सूरसागर झील के जीर्णोद्धार, कोलायत और श्री करणी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रारंभ करने समेत विभिन्न बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए बजट घोषणाओं की क्रियान्विति संबंधित विभाग को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।

आठ दिवसीय सुरक्षा चक्र कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

बैठक में श्री देव ने कृषि विपणन, आयुर्वेद, रसद, शिक्षा, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, लीड बैंक, राजीविका, आर्थिक एवं सांख्यिकी समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा की। बैठक में इन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, महिला अधिकारिता, पुलिस, खेल विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे।

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें