प्रदेश के बेरोजगार योग प्रशिक्षक कालवा और पुरोहित के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय में सोमवार को सौंपेंगे ज्ञापन : योग महासंघ
श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ प्रदेशाध्यक्ष क्रांतिकारी योगाचार्य रामावतार यादव सीकर ने जानकारी देते हुए बताया। पीएम श्री विद्यालयों से हटाए गए योग प्रशिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निदेशक सीताराम जाट को राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक व राष्ट्रीय योग क्रांति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व प्रदेश सलाहकार योगाचार्य भुवनेश पुरोहित उनकी टीम के नेतृत्व में प्रदेश भर से पीएम श्री विद्यालयों से हटाए गए योग प्रशिक्षकों द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा योग महासंघ के प्रदेश सलाहकार योगाचार्य भुवनेश पुरोहित ने बताया ज्ञापन में विभिन्न मांगे जिसमें पूर्व में लगे योग प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए, शारीरिक शिक्षकों से योग कालांश वापस योग प्रशिक्षकों को दिया जाए, वेतनमान बढ़ाया जाए, आयु सीमा में छूट दी जाए, योग प्रशिक्षको के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ न करें, कार्यकाल बढ़ाया जाए, स्थाई रोजगार की मांग को लेकर प्रदेश के कोने कोने से सोमवार दोपहर 12 बजे बेरोजगार योग प्रशिक्षक राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के नेतृत्व में निदेशक महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे।
आमली कला में बेटी जन्म उत्सव व गोद भराई कार्यक्रम हर्षोल्लास से सम्पन्न
जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ प्रदेशाध्यक्ष क्रांतिकारी योगाचार्य रामावतार यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तुनवाल, प्रदेश महासचिव डॉ मनोज कुमार सैनी, प्रदेश महामंत्री योगाचार्य जय सिंह जांगिड, प्रदेश सलाहकार योगाचार्य भुवनेश पुरोहित राज्य कार्यकारिणी, जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश की राजधानी में आन्दोलन शुरू कर सकते हैं।




















