श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। पीएम श्री विद्यालयों से हटाए गए योग प्रशिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को शिक्षा निदेशालय बीकानेर निदेशक महोदय की अनुपस्थिति में स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
मास नवंबर 2025 के व्रत एवं त्यौहार पर एक नजर पंडित अनंत पाठक के साथ
इस दौरान राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा और प्रदेश सलाहकार योगाचार्य भुवनेश पुरोहित के नेतृत्व में प्रदेश भर से दामोदर बोहरा, बलराम बेनीवाल, राजू लुखा, हनुमानाराम, थानाराम, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, रूपाराम, खियाराम, चैना कुमारी, कुलदीप सिंह ज्ञापन में शामिल रहे। वार्ता में मिला जल्द ही पुनः नियुक्ति का आश्वासन ओम कालवा और उनकी टीम ने आभार व्यक्त किया।




















