लूणकरणसर (श्रेयांस बैद)।
खेलेगी दमकल की कमी दीपोत्सव आने को तैयार । दीपोत्सव आने को तैयार है बाजार सज धज कर तैयार है उत्सवी माहौल में एक और जहां पटाखे भी लगाए जाएंगे ।सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिस भी चाक चौबंद रहेगी ।
औद्योगिक विद्युत दरों में वृद्धि के संबंध में जिला इंटक ने सौपा ज्ञापन
कस्बों में खूब आतिशबाजी भी होगी पर अनहोनी को रोकने के लिए दमकल की कमी खेलेगी प्रशाशन को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पटाखों की दुकानों के पास फायर ब्रिगेड तैनात करने की जरूरत है जिससे अनहोनी से आम जन को बचाया जा सके।




















