लूणकरणसर (श्रेयांस बैद)
सबका साथ सबका विकास को लेकर सरकार कर रही कार्य
ग्राम पंचायत सोढवाली,मकड़ा सर जनसुनवाई में पहुंचे अध्यक्ष वित्त एवं विकास निगम राजेंद्र कुमार नायक ने कहा कि हर जरूरत मंद तक सरकार की योजना पंहुचने पर ही सबका साथ सबका विकास सार्थक होगा ।
गांवों में पहुंचे अध्यक्ष का साफा पहनाकर प्रधान कानाराम गोदारा स्वागत किया धिरेरां मंडल अध्यक्ष राकेश नायक धन्यवाद ज्ञापित किया।
हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ को मिलेगा लौह पुरुष एकता अवार्ड
पंचायत समिति के विकास अधिकारी किशोरी लाल व ग्राम पंचायत सोढवाली के सरपंच प्रशासक प्रतिनिधी जेठुसिह ने पंचायत की और से सभी का शिविर में पधारने पर स्वागत किया । पुर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा जनजाति मोर्चा विभाग के ओम प्रकाश नायक ने सरकार की योजनाओ का लाभ उठाने की बात कही।




















