Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र गिरदावरी की विस्तृत जांच करने, दोषी पाए जाने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही

संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

गिरदावरी की विस्तृत जांच करने, दोषी पाए जाने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश

Advertisement Box

राज्य मंत्री दक ने भी जारी किए निर्देश दोषियों पर करें कार्यवाही

बीकानेर (श्रेयांस बैद)। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित करते हुए जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों की गिरदावरी की शीघ्र विस्तृत जांच करवाने तथा दोषी पाये जाने पर संबंधित तहसीलदार व पटवारियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए मौके पर वास्तविक फसल बुआई का सत्यापन करते हुए टोकन जारी किया करने के लिए निर्देशित किया है।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि कुछ दिनों से समाचार पत्रों में लगातार मूंगफली के टोकन में घोटाले व फर्जी गिरदावरी किये जाने के संबंध में समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त जन प्रतिनिधियों व किसानों द्वारा भी इस कार्यालय को इस प्रकार की खामियों से अवगत करवाया गया है। प्रकाशित समाचारों के अनुसार खेतों में फसल तैयार है परन्तु गिरदावरी गलत होने से मूंगफली का विक्रय नहीं हो पा रहा तथा बंजर जमीन पर भी मूंगफली की फसल बताकर टोकन कटवाए गये हैं। इस कारण किसान, मूंगफली के समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु टोकन से वंचित रह गये हैं। इस प्रकार जिले के श्रीडूंगरगढ़, लूनकरनसर, कोलायत, खाजूवाला, नोखा व पलाना क्षेत्र के काश्तकार प्रभावित हो रहे हैं।

इसके मद्देनजर उन्होंने इन तहसील क्षेत्रों की गिरदावरी की शीघ्र विस्तृत जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि दोषी पाये जाने पर संबंधित तहसीलदार व पटवारियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए और मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए मौके पर वास्तविक फसल बुआई का सत्यापन करके ही टोकन जारी किया करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में संबंधित क्रय एजेन्सियों और विभागों को परस्पर सामंजस्य स्थापित कर समस्त तथ्यों का समुचित सत्यापन करने के उपरान्त ही समय पर नियमानुसार मूंगफली खरीद की कार्यवाही के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

मूंगफली खरीद को लेकर जारी हुए सभी 70 हजार टोकन का होगा भौतिक सत्यापन- जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने 70 हजार टोकन के भौतिक सत्यापन करने के सभी एसडीएम को दिए निर्देश

मूंगफली खरीद में गलत ऑनलाइन गिरदावरी दर्ज की शिकायतों पर जिला कलेक्टर हुई सख्त

“कोई भी व्यक्ति गिरदावरी को लेकर शिकायत संबंधित एसडीएम को प्रस्तुत करें, तत्काल कार्रवाई होगी”

बीकानेर, 27 अक्टूबर। समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद को लेकर ऑनलाइन जारी हुए सभी 70 हजार टोकन का भौतिक सत्यापन होगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद मामले में गलत ऑनलाइन गिरदावरी दर्ज करने की शिकायतों को अत्यंत गंभीर मानते हुए गिरदावरी का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन किये जाने के निर्देश सभी उपखंड अधिकारियों को दिए हैं।

गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे मूंगफली खरीद को लेकर ऑनलाइन जारी हुए सभी 70 हजार टोकन का भौतिक सत्यापन करवाएं। साथ ही इसकी स्पष्ट रिपोर्ट मय खुद की टिप्पणी के भिजवाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम को गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाये जाने के संबंध में भी अपनी अनुशंसा भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम को प्रस्तुत करें शिकायत,तत्काल कार्रवाई होगी

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोई भी व्यक्ति गिरदावरी से संबंधित शिकायत संबंधित एसडीएम को प्रस्तुत करें, शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि अब तक जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनमें से कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर, नोखा, हदां और श्री डूंगरगढ़ समेत 6 तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।सर्वाधिक शिकायत नोखा और श्री डूंगरगढ़ तहसील से मिली है।

एमएसपी पर खरीद के संबंध में सहकारिता मंत्री का सख्त रवैया

फर्जी गिरदावरी पर होगी कार्रवाई, गलत रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त

गलत रजिस्ट्रेशन करने वाले ई-मित्र संचालकों के विरुद्ध भी होगी कार्रवाई ।

उधर राज्य मंत्री एक्शन में…….

जयपुर, 27 अक्टूबर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने खरीफ 2025 में समर्थन मूल्य पर जिंस बेचान के लिए फर्जी गिरदावरी और गलत रजिस्ट्रेशन की शिकायतों पर सख्त रवैया अपनाते हुए निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों द्वारा बुवाई के विपरीत फर्जी गिरदावरी दर्ज की गई है, उनके विरुद्ध संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की जाए।

दक सोमवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में राजफेड द्वारा किसानों से मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि फर्जी गिरदावरी के आधार पर यदि किसी ने समर्थन मूल्य पर जिंस बेचान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो उसे निरस्त किया जाए, ताकि वास्तविक किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीद योजना का लाभ मिल सके। फर्जी गिरदावरी के आधार पर गलत रजिस्ट्रेशन करने वाले ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

जगन्नाथपुरी और कोणार्क के लिए रवाना हुए संभाग के 509 वरिष्ठ नागरिक

सहकारिता मंत्री ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर फसल की गुणवत्ता जांच के लिए नैफेड और एनसीसीएफ की ओर से सर्वेयर लगाए जाएं। खरीद केन्द्रों पर जिंस की तुलाई हेतु पर्याप्त संख्या में कांटे लगाए जाएं और खरीदी गई फसल को वेयरहाउस में जमा कराने के लिए हैण्डलिंग एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में राजफेड के प्रबंध निदेशक टीकम चन्द बोहरा, नैफेड के राज्य प्रमुख महेंद्र सिंह रावत, एनसीसीएफ की राज्य प्रमुख मधु शर्मा, राजफेड महाप्रबंधक वाणिज्य कार्तिकेय मिश्रा एवं उप प्रबंधक आईटी पवन ओझा उपस्थित रहे।

Best Service Providers Near You
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें