गौ माता का पूजन एवं लापसी खिलाकर किया गया दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति द्वारा दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ गोपूजन एवं गौ माता को लापसी खिलाकर किया गया श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति के अध्यक्ष महंत लक्ष्मण दास त्यागी ने बताया कि दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ धनतेरस पर गौ माता के पूजन एवं गौ माता को प्रेम पूर्वक लपसी खिलाकर किया गया एवं देश में अमन चैन एवं सुख शांति की मंगल कामना की गई।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने डीएलएड की प्रथम वर्ष परीक्षा का परिणाम किया जारी
समिति के महामंत्री परमेश्वर दास ने बताया कि समिति दीपोत्सव पर्व को सेवा एवं समर्पण के रूप में मनाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में आस्था एकता और संस्कृति के संरक्षण के माध्यम है। समिति के कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद दास ने बताया कि कार्यक्रम में अजय रामदास, बृजमोहन दास, प्रेमदास, रघुनंदन दास, रामशरण दास, गोपाल दास आदि उपस्थित थे।




















