साजा धौराभाठा, सोमई खुर्द से रायपुर प्रभात टाकीज़ में जै शीतला मैया छत्तीसगढ़ी धार्मिक फिल्म देखने पहुंचे फिल्म के कलाकार नेमसिंह सेन,घनश्याम ठाकुर राष्ट्रपति सम्मानित,फागू राम साहू कान्हा साहू संजू साहू अशोक साहू घशिया सिन्हा एवं फिल्म के सभी कलाकार उपस्थित थे।
बेमेतरा साजा, लंबे समय के बाद फिल्म जैशीतला मैया आज रायपुर प्रभात टाकीज़ और छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है 10 अक्टूबर एक याद गार पल बन गया है। फिल्म के हीरो एवं हीरोईन के चेहरे में एक अलग ही खुसी हुई।
उपभोक्ता कल्याण समिति ने की शुद्ध के लिये युद्ध अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
धार्मिक फिल्म जै शीतला मैया अपने परिवार के साथ एक बार जरूर देखेंने की निमंत्रण है। धार्मिक फिल्म अलग ही पारंपरिक फिल्म है। छत्तीसगढ़ी में पहली बार ऐसा फिल्म रिलीज हुई है। लिलेश्वर सिन्हा, सोनाली सहरे, पुनीत सोनकर, घनश्याम गुरु जी और सभी कलाकार एक साथ प्रभात टाकीज़ में फिल्म देखें। और जनता जनार्दन से अपील एवं अपने परिवार को एक बार जरूर दिखाएं या फिल्म।




















