Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

श्रीडूंगरगढ़ में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन संपन्न

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू

भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय में आज आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।

Advertisement Box

कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ लोक प्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया एवं मुख्य वक्ता ओम प्रकाश सारस्वत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व शिखर की ओर अग्रसर है। मोदी जी ने भारत का नाम और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भी प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और हर वर्ग तक जनकल्याण की योजनाएँ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर हम अपने गांव, शहर, प्रदेश और देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे सकते हैं।

भाजपा देहात जिला अध्यक्ष श्री श्याम पंचारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता देशहित में सच्चे समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है।

मुख्य वक्ता श्री ओम प्रकाश सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत योजनाएँ देश के हर नागरिक को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सभी कार्यकर्ताओं ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी शपथ लेते हुए कहा कि भारत माता की सेवा और सम्मान के लिए यह संकल्प लेते है कि

अपने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करेंगे और आयातित वस्तुओं की जगह देसी विकल्प अपनाएंगे।घर, काम और समाज में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और गाँव, किसान तथा कारीगरों का समर्थन कर स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देंगे।युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर, नई पीढ़ी तक इसका महत्व पहुँचाएंगे।पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं का प्रयोग करेंगे।पर्यावरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्रकृति-अनुकूल उत्पादों का प्रयोग करेंगे, और देश के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता देंगे।

जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग के दिवाली स्नेह मिलन ‘स्पार्कल फिएस्टा’ में झलका उत्साह और उमंग का रंग

कार्यक्रम में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर रामेश्वर लाल पारीक,भंवरलाल जांगीड़, कोजू राम सारस्वत, हेमनाथ जाखड़,लीलाधर बोथरा, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी ,नरेश मोट , मोहन कुलड़ीया, पवन स्वामी,पार्षद अरुण पारीक,जगदीश गुर्जर पार्षद राम सिंह जागीरदार, भरत सुथार, लोकेश गौड़,रजत आसोपा,मदन सोनी, महेंद्र शर्मा, रतन सिंह राठौड़, जगदीश पारीक,आईदान पारीक, लक्ष्मीनारायण सेवग, रामचंद्र नाथ,मोहननाथ रेखा भवानी, मदन मेघवाल, भियानाथ सिद्ध, कालूनाथ, अशोक सिंह, श्रवण सिंह, जेठाराम भांभू, जीतू माली, बजरंग प्रजापत सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें