राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष शनिवार को आएंगे बीकानेर
बीकानेर (श्रेयांस बैद)। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत शनिवार प्रातः 9 बजे कोलायत पहुंचेंगे।
वे यहां श्री कपिल मुनि की पैनोरमा के निर्माण के संबंध में स्थानीय स्तर पर विचार विमर्श करेंगे।
बीकानेर के साहित्यकार रवि पुरोहित अन्तरराष्ट्रीय मानविकी पुरस्कार से पुरस्कृत
इसके पश्चात प्रातः 11 बजे दासोड़ी में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लखावत सायं 4 बजे कतरियासर में श्री जसनाथ जी के पैनोरमा के निर्माण के संबंध में स्थानीय स्तर पर विचार विमर्श करेंगे।
लखावत सायं 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।




















