रामधाम में होगा आयोजन, हवन के साथ चातुर्मास का मंगलमय समापन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट ने आगामी गीता जयंती को विशाल और भव्य स्तर पर मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। सोमवार को इस विशाल आयोजन से संबंधित बैनर और पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसके साथ ही कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार का शंखनाद हो गया है।
प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण होंगे स्वामी अनंत देव के ओजस्वी प्रवचन, जो गीता के गूढ़ ज्ञान को आम जनमानस तक पहुंचाएंगे।
इसके साथ ही, महोत्सव की अवधि के दौरान प्रतिदिन श्रद्धाभाव से गीता पाठ किया जाएगा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। उधर गीता जयंती की तैयारियों के बीच, राम धाम में पिछले चार माह से चल रहे चातुर्मास का भी सोमवार को मंगलमय समापन हुआ। पंडित सुशील शुक्ला ने विधि-विधान से हवन-कीर्तन के साथ इस पवित्र काल को पूर्ण कराया। गौरतलब है कि पिछले चार महीनों से रामधाम में निवास कर रहे स्वामी अच्युतानंद ने अपने ज्ञानवर्धक प्रवचनों से शहरवासियों को निरंतर निहाल किया। चातुर्मास के समापन के उपरांत वे अब बूंदी के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे धर्म-प्रचार का कार्य जारी रखेंगे।
पाप आचरण से आत्मा की रक्षा करना धर्म है- मुनि श्री कमल कुमार
वृंदावन में भी आनंद महोत्सव की तैयारी तेज
एक ओर राम धाम में गीता जयंती की हलचल है, वहीं दूसरी ओर ट्रस्ट द्वारा वृंदावन में आयोजित होने वाले आनंद महोत्सव को सफल बनाने की तैयारियां भी युद्ध स्तर पर चल रही हैं। ट्रस्ट के संरक्षक स्वामी अनंत देव इस महोत्सव में स्वयं कथावाचन करेंगे।
उनके ओजस्वी प्रवचन सुनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु उमड़ेंगे। ट्रस्ट का यह प्रयास धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में नैतिकता और संस्कारों की अलख जगाने का है। गीता जयंती और आनंद महोत्सव, दोनों ही कार्यक्रम धर्म प्रेमियों के लिए ज्ञान और भक्ति का अनुपम संगम होंगे।




















