जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर की बात
बीकानेर (श्रेयांस बैद) । खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मूंगफली और मूंग की खरीद को लेकर सोमवार को जयपुर में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक तथा को-ऑपरेटिव विभाग के एमडी टीकमचंद बोहरा से मुलाकात की।
विधायक मेघवाल ने कहा कि मूंगफली फसल की सही गिरदावरी के साथ किसानों को उनकी फसल पैदावार के अनुरूप टोकन दिए जाने की व्यवस्था की जाए।
जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेड-9 का प्रांतीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
उन्होंने इस संबंध में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि सहित कृषि विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की।
विधायक ने बताया कि सहकारिता मंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को दुरुस्त करते हुए सही गिरदावरी और विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मूंगफली और मूंग के टोकन की आवश्यकता का सही आकलन कर रिपोर्ट विभाग को भिजवाई जानी सुनिश्चित करें, जिससे किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की जा सके तथा उन्हें राहत मिले।




















