सरदारशहर में ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर में फ्री RSCIT व TALLY कोर्स बैच का उद्घाटन
सरदारशहर में कच्चा बस स्टैंड स्थित ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर में फ्री RSCIT व TALLY कंप्यूटर कोर्स बैच का उद्धघाटन किया गया इस अवसर पार्षद अशोक, भाजपा नेता सुरेश वर्मा व भाजपा जिला प्रवक्ता दिनेश सोनगरा ने रिबन काटकर विधिवत फ्री क्लासेज का उद्घाटन किया। संस्था के डायरेक्टर संजय सुथार ने बताया की यह कोर्स राज्य सरकार द्वारा छात्राओ को बिल्कुल निःशुल्क करवाया जाता है। साथ इस कोर्स के बारे में बच्चों को जानकारी भी दी गयी. उल्लेखनीय है की RSCIT कोर्स राज्य सरकार की सभी नौकरी में अनिवार्य कोर्स है, व TALLY में पूर्ण एकाउंटिंग ज्ञान समिलित रहता है।





















