Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

हल्के में न लें थकान-कमजोरी, चकमा देकर शरीर में घुसता है कैंसर, 10 लक्षणों से होगी पहचान

कैंसर खतरनाक बीमारी है और इसके लक्षणों को समय पर जानकार सही इलाज और रोकथाम में मदद मिल सकती है। अगर कोई भी लक्षण लंबे समय तक बने रहें, बढ़ते जाएं या अजीब लगें, तो डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं। समय पर जांच और इलाज कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव में सबसे अहम कदम है।

कैंसर एक ऐसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से कमजोर करती है। इसकी सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि शुरुआती स्टेज में इसके लक्षण अक्सर मामूली या सामान्य लगते हैं, इसलिए लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर कैंसर के संकेत और लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो कैंसर का सही इलाज और रोकथाम में मदद मिल सकती है।

Advertisement Box

कैंसर के क्या लक्षण हैं? अगर शरीर में कोई बदलाव लगातार बना रहे, जैसे पेट की समस्या, थकान, वजन घटना, दर्द या त्वचा में बदलाव, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ये सब कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि कैंसर के क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं, जिन्हें आपको नजरअंदाज करने के बजाय समय पर जांच करानी चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि जरूरी नहीं है कि यह संकेत और लक्षण कैंसर के हों लेकिन सही जांच के बाद के बाद ही आपको इनका पता चल सकता है।

त्वचा में बदलाव और स्तनों में बदलाव

मेयो क्लिनिक के अनुसार (ref.) त्वचा पर नया तिल, उसका रंग बदलना या कोई घाव जो ठीक न हो, ये सब स्किन कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। ऐसे में तुरंत त्वचा विशेषज्ञ से जांच करवाएं। इसी तरह स्तन में गांठ या कोई असामान्य बदलाव दिखे तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। यह ब्रेस्ट कैंसर का पहला संकेत हो सकता है।

लगातार खांसी या आवाज में बदलाव

अगर आपको लगातार खांसी या आवाज में भारीपन महसूस हो रहा है और यह 8 हफ्तों से ज्यादा समय तक बना हुआ है, तो इसे अनदेखा न करें। यह फेफड़ों या गले के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

शरद पूर्णिमा पर निंबार्क आश्रम में अस्थमा की दवाई का निशुल्क वितरण

पेट दर्द और लगातार दर्द रहना

लगातार पेट दर्द, सूजन या असहजता जो लंबे समय तक ठीक नहीं होती, पेट या बड़ी आंत के कैंसर का संकेत हो सकती है। अगर ये लक्षण घरेलू उपायों से भी ठीक नहीं हो रहे, तो इसे गंभीरता से लें। इसी तरह अगर आपको शरीर में किसी हिस्से में नया या लगातार दर्द है, और उसका कोई कारण समझ नहीं आ रहा, तो इसे हल्के में न लें। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, बिना कारण होने वाला या बढ़ता हुआ दर्द कैंसर का संकेत हो सकता है।

मल या गुदा से खून आना

कई लोग मल या गुदा से खून आने को सामान्य मानकर अनदेखा कर देते हैं। यह समस्या कई कारणों से हो सकती है, लेकिन यह कोलोरेक्टल कैंसर का संकेत भी हो सकता है। अगर यह समस्या बार-बार हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

बिना वजह वजन कम होना

अगर आपका वजन बिना किसी कोशिश के घट रहा है, तो यह खतरे का संकेत हो सकता है। अगर आपका वजन बिना डाइट या लाइफस्टाइल बदले 10% या उससे ज्यादा कम हो गया है, तो इसे हल्के में न लें। ऐसा वजन कम होना पाचन तंत्र से जुड़े कैंसर जैसे ग्रासनली, पेट, लिवर या अग्न्याशय के कैंसर का संकेत हो सकता है।

हमेशा पेट का खराब रहना

स्वस्थ रहने के लिए पेट और आंतों का स्वस्थ और साफ रहना जरूरी है। अगर अच्छी डाइट लेने और बेहतर लाइफस्टाइल के बावजूद आपको दो महीने या उससे ज्यादा समय तक दस्त, कब्ज या पेट साफ करने में दिक्कत रहती है, तो यह कोलोरेक्टल कैंसर यानी आंत का कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके साथ अगर मल में खून या पेट में दर्द भी हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

थकान या कमजोरी

क्या आप पूरी नींद लेने के बाद भी थका हुआ महसूस करते हैं? तो इसे हल्के में मत लें। लगातार रहने वाली थकान या कमजोरी, जो आराम के बाद भी ठीक न हो, कैंसर का चेतावनी संकेत हो सकती है। ऐसी थकान अक्सर आंत के कैंसर सहित कई तरह के कैंसर से जुड़ी होती है।

 

 

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें