Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

‘’हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो -विरासत विव्स’’ का संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन

दिवाली के अवसर पर जिला प्रशासन व बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में एक्सपो का आयोजन

एक छत के नीचे मिलेंगे 13 राज्यों के हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट के एक से बढ़कर एक उत्पाद

Advertisement Box

जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में 11 से 18 अक्टूबर तक चलेगा एक्सपो

एक्सपो प्रतिदिन प्रात 11 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए रहेगा खुला

बीकनेर (श्रेयांस बैद) प्रशासन व बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित “हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो- विरासत विव्स ” का उद्घाटन शनिवार शाम को संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा व जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने किया।

यह एक्सपो 11 से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। मेले में देश के 13 राज्यों के विभिन्न हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट के एक से बढ़कर एक उत्पादों की 42 स्टॉल लगाई गई है। खास बात ये भी कि जिला कलेक्टर समेत अधिकांश अधिकारियों ने भी उत्पाद खरीद कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया।

उद्घाटन अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने कहा कि यह मेला एक तरीके से देश की एकता अखंडता का प्रतीक है जिसमें देश के कोने कोने से हैंडीक्राफ्ट व आर्टीजन्स यहां लाए गए हैं। उम्मीद करता हूं कि एक सप्ताह में जिले के लोगों को विविध राज्यों की दस्तकारी व हैंडीक्राफ्ट के सामान को खरीदने का मौका मिलेगा।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि दीपावली से पूर्व आयोजित हुए इस एक्सपो का उद्देश्य ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करना है।जिले के लोगों में भी कला और संस्कृति की पहचान है लिहाजा 13 राज्यों की हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम स्टॉल लगाई है। इससे बीकानेर के लोगों तक भी ये कला पहुंच सकेगी और दिवाली पर लोग विभिन्न राज्यों के आकर्षक उत्पाद खरीद सकेंगे।

बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर की प्रेरणा से यह एक्सपो आयोजित किया गया है। ताकि जिले के लोग दिवाली और शादी के सीजन पर विभिन्न राज्यों के हैंडीक्राफ्ट व दस्तकारी की शॉपिंग कर घरों को रोशन कर सकें। मेले के उद्घाटन अवसर पर आचार्य ग्रुप के विकास सेवग ने शंखनाद और टीम के सदस्यों केशव किराडू, सचिन रंगा व मनीष कुमार ने नगाड़े की आकर्षक प्रस्तुति दी। मेले में कठपुतली का भी प्रदर्शन किया गया है।

इन 13 राज्यों के हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम के आकर्षक उत्पाद किए गए हैं प्रदर्शित

बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में राजस्थान समेत 13 राज्यों उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा, असम, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा तथा कश्मीर के हैंडीक्रॉफ्ट के उत्पाद 42 विभिन्न स्टॉल में प्रदर्शित किए गए हैं। जिनकी खरीद को लेकर उपभोक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम के ये प्रमुख उत्पाद किए गए हैं प्रदर्शित

बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में उड़ीसा की पटचित्र व पेडी स्ट्रॉ आर्ट , मध्यप्रदेश का लोहा शिल्प, गोंड आर्ट व बाघ प्रिंट, गुजरात की कच्छ एंब्रॉयडरी, अजरक प्रिंट व बंधनी, मेटल बेल्स, आंध्र प्रदेश की पाटेड़ा अंचू, बिहार की भागलपुर सिल्क साड़ियां, मधुबनी पेंटिंग, गोवा की कोको आर्ट, एंब्रॉयडरी व क्रोशिया आर्ट, आंध्र प्रदेश की लेदर से बने उत्पाद,हिमाचल प्रदेश के पट्टू व विभिन्न ऑर्गेनिक उत्पाद, पश्चिम बंगाल की सुहाना पटचित्र कला व कांथा एंब्रॉयडरी, जूट के सामान,बैंबू व क्लॉथ ज्वैलरी, जीआई टैग मधुर काथी हैंडलूम, उत्तर प्रदेश की हैंडलूम बनारसी साड़ी, सहारनपुर के लकड़ी के सामान, लखनऊ की चिकनकारी एंब्रॉयडरी, लकड़ी के लैंप समेत राजस्थान के विभिन्न अंचलों के पेपर मैसी, टेराकोटा, पंजा दरी समेत विभिन्न उत्पाद आकर्षण का केंद्र हैं।

अग्रसेन कॉलोनी के लोगों ने की आवासीय क्षेत्र में मोबाइल टॉवर पर रोक की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

उद्घाटन अवसर पर संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर के अलावा एसीबी डीआईजी भुवन भूषण यादव, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष,सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एसडीएम बीकानेर ( आईएएस) सुश्री महिला कसाना, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा,सीसीएफ हनुमानाराम, एडीएम सिटी रमेश देव, एडिशनल एसपी ग्रामीण कैलाश सांदू, बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़, ऋषि सुधांशु पांडेय, बीडीए तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनू , समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Best Service Providers Near You
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के वोट की चोरी आरोप पर आपकी क्या राय हैं

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें