बीकानेर (श्रेयांस बैद) । जन्म-मृत्यु पंजीकरण के तहत जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक 27 अक्टूबर को सायं 4:30 बजे जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) तथा संयुक्त निदेशक (आर्थिक एवं सांख्यिकी) धर्मपाल खींचड़ ने बताया कि बैठक में जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही रजिस्ट्रीकरण से जुड़े सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पंजीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा की जाएगी।




















