लूणकरणसर ट्रांसफॉर्मर के बिजली तारों के केबल लाइने डालने से हुए गड्ढों का पेचवर्क करवाने की मांग
श्रेयांस बैद स्थानीय वार्ड संख्या 38 में वार्ड वासियों द्वारा प्रशाशन से मांग करते हुए ट्रांसफॉर्मर के बिजली तारों के केबल लाइने डालने से हुए गड्ढों का पेचवर्क करवाने की मांग की गई है ।
वाशिंदों ने बताया कि रैगर मोहल्ला,किशन सेवग के घर वाली गली से सड़क पर लगे को उखाड़कर वायर का कार्य किया गया था जिसे सड़क पर बिना वापस पेचवर्क किए छोड़ दिया गया।जिस कारण से आए दिन वाहन चालक एवं पैदल यात्री गिर कर चोटिल हो रहे है वाशिंदों ने मार्ग दुरुस्त करवाने की मांग की है।




















