Big Breaking असम में धरती कांपी, भूकंप का असर पश्चिम बंगाल तक
पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। असम सरकार के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कुछ हिस्सो में 5.8 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक यह भूकंप शाम करीब 4 बजकर 41 मिनट पर आया। इसका केंद्र उदलगुरी जिले में था।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है. भूकंप इतना असरदार था कि असम के साथ ही पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके भी हिल गए. भूकंप की वजह से अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.




















