भीलवाड़ा डेयरी पूरे राजस्थान में नवाचारों के लिए विख्यात है: एमडी दिव्यम कपूरिया
भीलवाड़ा डेयरी एमडी कपूरिया ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों ने किया स्वागत, अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा डेयरी एक प्रगतिशील डेयरी है। पूरे राजस्थान में नवाचारों के लिए विख्यात है। हमारा यही धैर्य रहेगा कि जो किसान हमारे संघ से जुड़े हुए हैं उनके हितों के लिए व उपभोक्ताओं को दूध के उत्पाद दे सके। यह बात भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के नवनियुक्त एमडी दिव्यम कपूरिया ने पदभार ग्रहण करने के बाद कही। कपूरिया ने कहा की महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करने का प्रयास रहेगा।
शरद पूर्णिमा पर श्री खांखरा वाले देवता इन्द्रा मार्केट की ओर से विविध धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम सम्पन्न
इससे पुर्व भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में डेयरी के नए एमडी दिव्यम कपूरिया ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पशु आहार सयंत्र लाम्बियाकंला के प्रबंधक शुभम जैन, लेखाधिकारी प्रभारी मुकेश कुमार लढ्ढा, प्लांट व मार्केटिंग प्रभारी त्रिभुवन पाटीदार, एमडी के पीए अतर सिंह, उपप्रबंधक मनमोहन सिंह सिंघल, सहायक प्रबंधक रामप्रसाद कुमावत, सहायक लेखाधिकारी संगीता माहेश्वरी, लेब सहायक निधि मेहता, स्टोर प्रभारी रेखा पाराशर सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
नवनियुक्त एमडी कपूरिया का अधिकारीयों व कर्मचारियों ने बुके देखकर स्वागत किया। 29 सितंबर को भीलवाड़ा डेयरी एमडी पद के लिए आदेश आए थे। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त एमडी कपूरिया विभाग के अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।




















