Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

‘बाहुबली’ की एक्ट्रेस, जिन्होंने अमिताभ बच्चन और गोविंदा संग किया रोमांस, OTT पर देखें उनकी 5 बेस्ट हिंदी फिल्में

2015 और 2017 में एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली के दो पार्ट्स आए, दोनों पार्ट्स ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म में बाहुबली (प्रभास) की मां शिवगामी देवी का रोल राम्या कृष्णन ने निभाया था. उनका रोल काफी पॉपुलर हुआ था. इसके पहले कई फिल्मों में हीरो के साथ लीड रोल में नजर आईं और उन फिल्मों में उन्होंने रोमांटिक सीन भी दिए. राम्या तमिल एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्होंने तेलुगू, मलायलम और कन्नड़ भाषाओं के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.

15 सितंबर 1970 को चेन्नई में जन्मीं राम्या ने तमिल फिल्म वेल्लाई मानसउ (1985) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इनकी पहली मलयालम फिल्म नीरम पुलारुमबोल (1986) थी और पहली तेलुगू फिल्म भलाए मिथरुलु (1986) थी.

Advertisement Box

राम्या ने रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपसस्टार्स के साथ भी लीड रोल में फिल्में की हैं. राम्या की पहली हिंदी फिल्म परंपरा (1993) थी, इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया. यहां आपको उनकी 5 बेहतरीन हिंदी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

‘खलनयाक’

1993 में रिलीज हुई सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म खलनायक में राम्या का काम कुछ देर का था, लेकिन उसमें ही वो कमाल कर गई थीं. फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे और ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘चाहत’

1996 में रिलीज हुई फिल्म चाहत के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट थे. ये फिल्म उस साल की एवरेज फिल्म थी, लेकिन इसके गाने हिट हुए थे. फिल्म में शाहरुख खान, पूजा भट्ट और राम्या कृष्णन अहम किरदारों में थे. इनके अलावा अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए थे. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

‘बड़े मियां छोटे मियां’

1998 में रिलीज हुई हिट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर डेविड धवन थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ राम्या कृष्णन की जोड़ी थी और सेकेंड लीड जोड़ी गोविंदा और रवीना टंडन की थी. इनके अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, परेश रावल, सतीश कौशिक जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म में माधुरी दीक्षित का कैमियो भी था जो एक गाने के लिए नजर आई थीं. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘बनारसी बाबू’

1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बनारसी बाबू के डायरेक्टर डेविड धवन थे. फिल्म में गोविंदा और राम्या कृष्णन लीड रोल में थे, जबकि बिंदू, कादर खान, शक्ति कपूर, रीमा लागू और आसिफ शेख भी अहम किरदारों में नजर आए थे. ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘शपथ’

1997 में रिलीज हुई राजीव बब्बर की फिल्म शपथ में राम्या जैकी श्रॉफ के साथ नजर आई थीं. फिल्म में इनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती और विनीता जैसे कलाकार थे. फिल्म शपथ उस साल की हिट फिल्मों में एक थी और इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

Best Service Providers Near You
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें