लूणकरणसर (श्रेयांस बैद)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी उत्सव के तहत रविवार को लूणकरणसर में राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत पथ संचलन आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम संघ के अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रदर्शन का माध्यम बनेगा। पथ संचलन लूणकरणसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू होगा। यह मुख्य बाजार और इंद्रा मार्केट से होते हुए वापस विद्यालय में समापन होगा।
शताब्दी उत्सव के उपलक्ष में गांवों में भी पथ संचलन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।




















