Shri dungargarh : सतासर पंचायत को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग
श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक श्रीमान ताराचंद जी सारस्वत को निर्देशित किया गया। प्रत्यक्षीकरण के माध्यम से पंचायत ग्राम में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवर्तन से जुड़े प्रमुख समाचार
रिक्वेस्ट में बताया गया है कि सात ग्रामसर से धीरेदे चोटासेरियन एवं सातसर से रेवेडे जाने वाले कच्चे तेल पर पक्की सड़क का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इससे संबंधित पंचायत मुख्यालय और ग्राम पंचायत का सरलीकरण आवश्यक होगा।
इसके साथ ही लिकमादेसर से लेकर कड़वे भाग में सड़क के पुनः आरंभ नवीनीकरण की मांग भी रखी गई। पुनर्मूल्यांकन का कहना है कि पीछे की सीट पर सड़क की खराब स्थिति है।

शिक्षा क्षेत्र में सात ग्रामसर स्थित माध्यमिक विद्यालय में तीन नए कक्ष एवं चारदीवारी निर्माण की मांग की गई है। वर्तमान विद्यालय में दो स्थानों पर संचालित किया जा रहा है, जहां छात्रों को पढ़ाई में सुविधा का सामना करना पड़ता है।
माहेश्वरी समाज में जनसंख्या बढ़ाने की मुहिम, तीसरी संतान पर ₹51,000 की एफडी
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राम पंचायत में स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र का भवन भंडार स्तर पर है। वर्षा ऋतु में छत से पानी टपकता है, जिससे भर्ती एवं कर्मचारियों को परेशानी होती है। मूलतः भवन की निकासी या नया भवन
इसके अतिरिक्त, पंचायत ग्राम सतासर में पिछले तीन वर्षों से पशु उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। पशुधन ने शीघ्र निर्माण की मांग करते हुए पालकों को राहत दी।
रिवाल्वर ने सभी समर्थकों से शीघ्र समाधान की मांग की है। प्रत्यक्षीकरण पर राजेहसिंह, दिनेश सिंदोलिया, केशाराम (भाजपा बूथ अध्यक्ष), भंवर सिंह सहित ग्राम पंचायत सतासर के
Shri dungargarh : सतासर पंचायत को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग




















