Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

Bikaner : ऊँट उत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

Bikaner : ऊँट उत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

9 से 11 जनवरी तक होगा ऊंट उत्सव का भव्य आयोजन

Advertisement Box

पहली बार धरणीधर स्टेडियम में होगा ”बीकाणा की शान” कार्यक्रम का आयोजन

राज्य अभिलेखागार पहली बार ”ऊंट के इतिहास पर प्रदर्शनी” का करेगा आयोजन

09 जनवरी को ”हेरिटेज वॉक” से होगी ऊंट उत्सव की रंगारंग शुरुआत

9 जनवरी को राज्य अभिलेखागार व रविन्द्र रंगमंच ओपन थियेटर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

10 जनवरी को उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, धरणीधर व डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होंगे कार्यक्रम

11 जनवरी को रायसर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ होगा समापन

बीकानेर (श्रेयांस बैद )। जिले में इस बार ऊंट उत्सव का आयोजन आगामी 9 से 11 जनवरी तक होगा। तीन दिवसीय ऊँट उत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में देर शाम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने उत्सव से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को समयबद्ध एवं समन्वय के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि ऊँट उत्सव बीकानेर की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, ऐसे में इसके आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

पीले चावल बांट कर करेंगे आमजन को ऊँट उत्सव में आमंत्रित

बैठक में पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव 9 जनवरी से शुरू होगा। लेकिन उससे पहले 2 जनवरी को जिला मुख्यालय के लोगों को उत्सव में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटने का कार्य सुबह 8.30 बजे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न भागों में किया जाएगा। इस दौरान ऊंटों के साथ रोबिले चलते नजर आएंगे।

09 जनवरी को हेरिटेज वॉक से होगी ऊंट उत्सव की रंगारंग शुरुआत

संयुक्त निदेशक राठौड़ ने बताया कि 09 जनवरी को हमारी विरासत, राजस्थान के रंग-बीकाणा के संग और बीकाणा की आवाज ( वॉयस ऑफ बीकानेर) कार्यक्रम आयोजित होगा। हमारी विरासत कार्यक्रम के अंतर्गत ”हेरिटेज वॉक” का आयोजन सुबह 08 से 10 बजे तक लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से रामपुरिया हवेली तक किया जाएगा। जो बड़ा बाजार, मोहता चौक, हनुमानगढ़ मंदिर, असानिया चौक होते हुए रामपुरिया हवेली पहुंचेगी।

9 जनवरी को राज्य अभिलेखागार व रविन्द्र रंगमंच ओपन थियेटर पर होंगे कार्यक्रम

”राजस्थान के रंग-बीकाणा के संग कार्यक्रम” के अंतर्गत कला प्रदर्शनी का आयोजन सुबह 11 से शाम 05 बजे तक राजस्थान राज्य अभिलेखागार में किया जाएगा। इसमें राज्य की लुप्त होती विभिन्न कलाएं पिछवई, उस्ता, मथेरण इत्यादि को प्रदर्शित किया जाएगा। इसको लेकर 07 दिन की एक वर्कशॉप आयोजित होगी। ”बीकाणा की आवाज” कार्यक्रम शाम 06 से रात 09 बजे तक रवीन्द्र रंगमंच के ओपन एयर थियेटर में किया जाएगा।

10 जनवरी को उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, धरणीधर व डॉ करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम

संयुक्त निदेशक राठौड़ ने बताया कि 10 जनवरी को ”ऊंटां रो मेलो”, ”बीकाणा की शान” और ”स्वरम” कार्यक्रम का आयोजन होगा।”ऊंटां रो मेलो” कार्यक्रम राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में सुबह 09 से दोपहर ढाई बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट साज-सज्जा,ऊंट दौड़ और घुड़दौड़ आयोजित की जाएगी।

पहली बार धरणीधर स्टेडियम में होगा ”बीकाणा की शान” कार्यक्रम का आयोजन

राठौड़ ने बताया कि 10 जनवरी को ”बीकाणा की शान” कार्यक्रम पहली बार धरणीधर स्टेडियम में दोपहर 03 बजे से शाम 07 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा के साथ मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण शो और ढोला मारू शो का भव्य आयोजन होगा। शाम 07 बजे से रात 10 बजे तक डॉ करणी सिंह स्टेडियम में ”स्वरम” कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।जिसमें राजस्थानी कलाकारों के द्वारा लोक नृत्य और लोक संगीत का भव्य प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही राज्य अभिलेखागार की ओर से पहली बार बीकानेर में ऊंट के इतिहास को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Bikaner : ऊँट उत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

11 जनवरी को रायसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक राठौड़ ने बताया कि 11 जनवरी को ”दम-खम”, ”उड़ान” और ”कला संगम” कार्यक्रम होंगे। दम-खम के अंतर्गत रायसर के धोरों पर सुबह 09 से दोपहर 1 बजे तक ग्रामीण खेल रस्साकशी, कुश्ती, कबड्डी, विदेशियों द्वारा पगड़ी बांधना,महिला मटका दौड़, देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच धोरों पर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

दोपहर 1.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक ”उड़ान” कार्यक्रम के अंतर्गत रायसर में ही सेंड आर्ट प्रदर्शनी, हैंडीक्राफ्ट व फूड बाजार, भारतीय परंपरानुसार विदेशी जोड़े की शादी, कैमल सफारी, ऊंट गाड़ी सफारी, घुड़दौड़ का आयोजन होगा। ”कला संगम” कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 6 से रात 10 बजे तक रायसर में ही सांस्कृतिक संध्या, अग्नि नृत्य, सेलिब्रेटी नाइट कार्यक्रम के साथ ऊंट उत्सव का समापन होगा।

Bikaner : हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों को राजपत्रित अवकाश के दिन करना होगा कार्य

बैठक में निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, बीडीए उपायुक्त ऋषि पांडे, ट्रैफिक सीओ किसन सिंह, राज्य अभिलेखागार से डॉ नितिन गोयल, म्यूजियम से राकेश शर्मा, पशुपालन से संयुक्त निदेशक डॉ बिरमाराम, एनआरसीसी से दिनेश मुंजाल व डॉ मित्तुल सुंवडीया, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक महेश व्यास, जिला पर्यटन अधिकारी पवन कुमार शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत एवं योगेश राय समेत विभिन्न होटल व्यवसायी व पर्यटन से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Bikaner : ऊँट उत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें