Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

ऐसे च्यूइंग गम कौन चबाता है भाई? हैरी ब्रूक का ये अंदाज देखकर आएगी घिन, VIDEO

ऐसे च्यूइंग गम कौन चबाता है भाई? बिल्कुल यही सवाल पूछेंगे जब आप हैरी ब्रूक को च्यूइंग गम चबाते देखेंगे.ओवल टेस्ट के दौरान उनके च्यूइंग गम चबाने वाला वीडियो चर्चा में है. उनके च्यूइंग गम चबाने का अंदाज देखकर घिन आ सकती है. हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया है. इसी शतकीय पारी के दौरान उनका च्यूइंग गम चबाता हुआ वीडियो भी सामने आया, जिसे लेकर कमेेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक बातें होती दिखी.

हैरी ब्रूक को 19 रन पर मिला था जीवनदान

हैरी ब्रूक ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में तेजी से रन बनाए. उन्होंने 113 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और सिर्फ 98 गेंदों में ही 111 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए. अब हैरी ब्रूक ने तो इतनी बड़ी पारी खेल दी. साथ में जो रूट के साथ बड़ी पार्टनरशिप भी की. मगर वो ऐसा नहीं कर पाते अगर दूसरी पारी में 19 रन के निजी स्कोर पर सिराज की गलती के चलते उन्हें जीवनदान नहीं मिला होता.

Advertisement Box

ब्रूक ने मौके का उठाया फायदा

हैरी ब्रूक को जीवनदान मिलने की ये पूरी घटना इंग्लैंड की सेकंड इनिंग के 35वें ओवर की है. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ब्रूक ने हुक शॉट खेला, जिसे बाउंड्री पर खड़े सिराज ने लपक तो बड़ी आसानी से लिया, मगर वो ये भूल गए कि वो बाउंड्री रोप के करीब ही खड़े थे. ऐसे में उस कैच को सेलिब्रेट करने के चक्कर में उनका पैर रोप के पार चला गया. हैरी ब्रूक ने उस मौके का फायदा उठाकर अपने स्कोर में 92 रन और ठोक दिए, जो कि टीम इंडिया के लिए किसी जुर्माने से कम नहीं रहा.

ऐसे च्यूइंग गम कौन चबाता है, जैसे ब्रूक ने चबाया?

ओवल टेस्ट में शतकीय पारी के दौरान ही हैरी ब्रूक के च्यूइंग गम चबाने वाला अंदाज भी पूरी दुनिया ने देखा. उन्होंने ड्रिंक ब्रेक में च्यूइंग गम को मुंह से निकालकर कान पर लगा रखा था. फिर जैसे ही खेल शुरू हुआ उन्होंने वो च्यूइंग गम कान से हटाकर फिर से मुंह में ले लिया और चबाने लगे. अब ऐसा भी कोई करता है भला? ब्रूक के च्यूइंग गम की चर्चा कमेंट्री बॉक्स में भी होने लगी.

जहां तक ओवल टेस्ट की बात है, खेल 5वें दिन में पहुंच चुका है, जहां भारत को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार है तो वहीं इंग्लैंड को 35 रन और बनाने हैं.

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें