राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शाम 4 बजे कोटा कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अजमेर बोर्ड से जुड़कर परिणाम जारी किया। इसके साथ ही 11 लाख स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो गया हैं।
90% या उससे ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो खबर ही खबर पर पब्लिश होगी। ऐसे स्टूडेंट्स को अपना नाम, फोटो, मार्कशीट की कॉपी, माता-पिता और स्कूल का नाम इस मोबाइल नंबर 89552 02205, 9587570001 पर इस फॉर्मेट में करें वॉट्सऐप करें।
• स्टूडेंट्स नाम :
• विषय :
• प्रतिशत:
• स्कूल का नाम :





