बीकानेर के बाद अब गंगानगर हनुमानगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के साथ साथ अब बीकानेर संभाग में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। बुधवार को बीकानेर में एक साथ सात पॉजिटिव के बाद अब संभाग के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में दो-दो कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। इसमें हनुमानगढ़ के भादरा के वार्ड नंबर 10 निवासी 24 वर्षीय इलैक्ट्रिशियन का काम करने वाला युवक है जो कि 14 जून को दिल्ली से आया। वहीं दूसरा पीलीबंगा के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर व्यक्ति जो कि 15 जून को मुंबई से लौटा था। उधर श्रीगंगानगर में राणा प्रताप कॉलोनी व पी ब्लॉक में कोरोना पॉजीटिव मिले है।