बिकमपुर जैन मंदिर धर्मशाला में 20 बेड से सुसज्जित कक्ष में बनेगा क्वारेंटिंन कक्ष
मंदिर प्रशासक ने कोरोना संकट को देखते हुवे लिया निर्णय_
बज्जू:- कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते ग्राम पंचायत बिकमपुर स्तिथ जैन मंदिर की धर्मशाला का 20 बेड से सुसज्जित एक कक्ष मंदिर कमेटी ने क्वांरेटिन के लिए ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया ।
मंदिर कमेटी के इस सकारात्मक निर्णय से प्रशासन ने आभार जताते हुवे कहा कि इस संकट के समय मे योगदान अतुल्य है । ग्राम पंचायत बिकमपुर के ग्राम सेवक किसन लाल बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुवे जैन मंदिर ने इस संकट घड़ी में धर्मशाला में सुसज्जित 20 बेड का एक बड़ा कक्ष व जरूरत पड़ने पर महिलाओं के लिए अलग से कक्ष देने का निर्णय मंदिर प्रशासक ने लिया इस जैन मंन्दिर की इस धर्मशाला सभी व्यवस्थाओं से परिपूर्ण है ।
मंदिर प्रशासक प्रशांत सेवग ने बताया कि धर्मशाला में जरूरत के अनुसार सभी तरह की व्यवस्थाएं की जाएगी ।
इस क्वांरेटिन सेंटर में कोरोना संक्रमितो को आइसोलेट किया जाएगा । राज्य सरकार ने निर्देश दिया था कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोरोना संक्रमित लोगों के लिए क्वारेंटिंन कक्ष होने चाहिए जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने अपना योगदान इस विकिट समय मे दिया ताकि ग्राम पंचायत को पैसे खर्च करके व्यवस्था न बनानी पड़े ।