
सोशल मीडिया योग जनजागरण अभियान एपिसोड 84 के पोस्टर का विमोचन जिले की महान हस्तियों द्वारा किया गया : ओम योग सेवा संस्था
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की ओम योग सेवा संस्था के निदेशक राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया रविवार दोपहर श्री कन्हैयालाल सिखवाल इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूल श्री डूंगरगढ़ के वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोशल मीडिया योग जनजागरण एपिसोड 84 के पोस्टर का विमोचन किया गया पोस्टर विमोचन में शामिल जिले की महान विभूतियां एडीईओ सुनील बोडा, महात्मा गांधी स्कूल के राज्य प्रभारी एवं उप निदेशक रामगोपाल शर्मा, नेवी चीफ इंजीनियर रामस्वरूप प्रजापत, सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पांचू भंवरलाल जानू, श्री डूंगरगढ़ सीबीईओ ओम प्रकाश प्रजापत, अध्यापक रमेश शर्मा, पीटीआई राजू नाथ सिद्ध, अध्यापक रामप्रताप जाखड़, अध्यापक जितेंद्र सोनी, अध्यापक पवन गोइतान, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य राजीव श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य मक्खन लाल मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता पोकरराम शर्मा, लक्ष्मीनारायण तावनिया, सीताराम जाट, मूलाराम शर्मा, महावीर प्रसाद सारस्वत, योगा टीम के राकेश कुमार पडिहार, योगिता कालवा, योगानंद कालवा आदि मौजूद रहे। एडीइओ सुनिल बोडा व सम्मानित हस्तियों ने योग जनजागरण अभियान प्रमुख ओम कालवा व उनकी योगा टीम को बधाई देते हुए जनमानस को निरोगी जीवन प्रदान करने के लिए इस नेक काम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।