10 से 15 नवंबर के बीच आयोजित होगा युवा महोत्सव-2025
बीकानेर (श्रेयांस बैद) ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक किशन दान चारण ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप जिला और संभाग स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 10 से 15 नवंबर के बीच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर में युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव में जिले का कोई भी 15 से 29 वर्ष का युवा हिस्सा ले सकेगा। महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए माइ भारत पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
कार्तिक पूर्णिमा,देव दिवाली, मत्स्यावतार एवं गुरुनानक जयंती विशेष
युवा महोत्सव में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताए
सीडीईओ महेन्द्र शर्मा ने बताया कि युवा महोत्सव में स्टोरी राइटिंग, पेंटिंग, लोक नृत्य, एकल लोकनृत्य, लोकगीत, एकल लोकगीत, पोएट्री राइटिंग, इनोवेशन ( साइंस मेले पर प्रदर्शनी), हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, एग्रो प्रोडक्ट्स के साथ ही लुप्त होती कला जैसै -फड, रावणहत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपुतली, खड़ताल, मोर चंग, भपंग आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 21 से 30 नवंबर के बीच संभाग स्तरीय आयोजन होंगे। एडीएम सिटी ने सभी कॉलेज, स्कूल, एनसीसी, एन.एस.एस, भारत स्काउट, एन.वाई.के.एस, हिंदुस्तान स्काउट गाइड व विभिन्न संगीत संस्थानों को इस महोत्सव में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।




















