वीर सेवा संघ का दीपावली स्नेह मिलन सम्पन्न, आरएएस प्रतिभाओ का किया अभिनन्दन
समाज में प्रोफेशनल द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना कई मायनों में महत्वपूर्ण है: प्रवीण चौधरी
दिगंबर जैन प्रोफेशनल फोरम के प्रथम अधिवेशन समारोह पूर्वक हुआ आयोजित, आए 134 प्रोफेशनल
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)।वीर सेवा संघ का विद्यासागर वाटिका में दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वीर सेवा संघ के चेयरमैन सुभाष हुमड संस्था के संरक्षक एनसी जैन, सनत अजमेरा, अजय झांझरी एवं प्रवीण चौधरी, सुरेश कोठारी, वाइस चेयरमैन नरेश गोधा, राजकुमार सेठी, मुकेश पटौदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।
कार्यक्रम में दिगंबर जैन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आरएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, सीए, सीएस, पत्रकार, टीचर, बैंकर्स में अपनी सेवाएं देने वाले लगभग 134 प्रोफेशनल उपस्थित थे। अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रवीण चौधरी ने प्रशासनिक सेवाओं और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सभी प्रोफेशनलस का स्वागत करते हुए उनकी समाज को भी दी जा रही सेवाओं के लिए सराहना की तथा सभी का स्वागत किया। चौधरी ने कहा की समाज में प्रोफेशनल द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
यह उनके समर्पण, विशेषज्ञता और समाज के प्रति योगदान को स्वीकार करने का एक तरीका है।* इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन सुभाष हुमड ने संस्था के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी तथा भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर परिचय सम्मेलन कराने का निर्णय लिया। लेडीज विंग की चेयरपर्सन सीमा जैन गोधा, यूथ विंग चेयरमैन प्रदीप जैन लुहाड़िया, कन्वीनर प्रतीक शाह एवं चीफ सेक्रेटरी विभोर गोधा ने भी अपने विचार रखे। समारोह को नरेश गोधा ने भी स्वागत उद्बोधन दिया।
इंटेक द्वारा विरासत संरक्षण के कार्य अद्भुत और प्रेरणादायी: जिला न्यायाधीश राजेश जैन
इससे पूर्व समारोह में प्रातः समय पर उपस्थित रहने वाले सदस्यों को विनोद फंडोत, किरण फंडोत परिवार द्वारा पुरस्कृत किया। अभी हाल ही में समाज की प्रतिभाएं सुरभि जैन और आंशिका जैन का आरएएस में सलेक्शन होने पर सामाजिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील पाटनी, अजय बाकलीवाल, संजय झांझरी, दिलीप अजमेरा सहित यूथ विंग का सहयोग रहा। समारोह में 600 सदस्यों की उपस्थिति रही। समारोह का संचालन दिलीप अजमेरा एवं याचिका चौधरी ने किया। वीणा मंगल, मीना जैन, नीना पंचोली आदि ने मंगलाचरण किया।




















