श्रीडूंगरगढ़,
श्रीडूंगरगढ़ में आज “श्री जैन भोजनालय” का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया। साध्वी संगीतश्रीजी एवं साध्वी डॉ परमप्रभाजी ने मंगल पाठ सुनाकर सबको आशीर्वाद दिया।मालू भवन के पास आयोजित उद्घाटन समारोह में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजजन एवं अतिथि उपस्थित रहे।

भोजनालय की स्थापना का उद्देश्य नगरवासियों एवं आगंतुकों को शुद्ध, सात्विक तथा घर जैसा भोजन उपलब्ध कराना है। श्री जैन भोजनालय की टीम ने बताया कि यह भोजनालय स्वच्छता और सादगी के सिद्धांतों पर संचालित होगा। यहाँ पर विद्यार्थियों, नौकरीपेशा व्यक्तियों एवं यात्रियों के लिए किफ़ायती दरों पर शुद्ध भोजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही, नियमित आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए टिफ़िन सुविधा भी प्रारंभ की गई है।
बीकानेर में खुला राजस्थान का पहला विधायक जनसुनवाई केन्द्र, मदन राठौड़ ने कहीं बड़ी बात
उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने इसे समाजहित में एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इस भोजनालय के माध्यम से नगर में सात्विक भोजन की सहज उपलब्धता सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने भोजनालय के सफल संचालन की शुभकामनाएँ दीं।




















