श्री डूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया 30 सितंबर मंघलवार से बैच शुरू हो गए हैं।

लाइब्रेरी के पहले दिन 25 बेटियों का रजिस्ट्रेशन हुआ इस शुभ मुहूर्त पर बेटियों के स्वागत अभिनन्दन के लिए संस्था संरक्षक श्रीगोपाल राठी व संस्था सलाहकार सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद जी सेवग उपस्थित रहे। चेयरमैन मंजु देवी ने बताया लाइब्रेरी का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक और प्रत्येक रविवार को अवकाश रहेगा व्यवस्थापक हरीश कुमार शर्मा और टीम सदस्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सहीराम रोलन, राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, मनीष कुमार धामा, हरिराम सारण, रामस्वरूप प्रजापत, लाला राजस्थानी, हरि प्रसाद भादू, सोनिया राजपुरोहित के अथक प्रयासों से सेवा कार्य शुरू हुआ जिन बेटियों का रजिस्ट्रेशन हुआ उनमें कोमल प्रजापत, माया सिद्ध, प्रियंका सांखला, लक्ष्मी कच्छावा, चांदनी प्रजापत, खुशी प्रजापत, प्रीति शर्मा, नीतू शर्मा, पिंकी शर्मा, मोनिका शर्मा, पुष्पा, अनिता, अलका कुमारी प्रजापत, पूजा रैगर, हर्षिता वर्मा, शशि कंवर, कविता कंवर, संजना शर्मा, गायत्री, माया नैन, सुरभी शर्मा, ऋषिका माली, सरिता रोलन आदि




















