बीकानेर।
छत्तरगढ़ में बुजुर्ग की हत्या और भेड़-बकरियां चोरी प्रकरण का खुलासा हो गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान भारत, सन्नी, विनोद कुमार, बिट्टू सिंह, आरजू उर्फ अर्जुन, और विक्की सिंह के रूप में हुई है।
गंदगी से अटी नहरों में छोड़ा जा रहा पानी, किसानों में रोष, कॉलोनियों में भी पानी घुसने का खतरा
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांदू के निर्देशन में, खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला की सुपरविजन में पुलिस ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
आसूचना अधिकारी कांस्टेबल पारस की रही विशेष भूमिका रही। गांव में घटना का खुलासा होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।




















