सर्व समाज की बेटियों के लिए शिक्षा सेवा कार्य सराहनीय ओर गौरवान्वित करने वाला : राजेंद्र बापेऊ
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी रविवार शाम को औचक निरीक्षण करते हुए राजेंद्र बापेऊ ने लाइब्रेरी निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा सर्व समाज की जरुरतमंद 50 बेटियों के लिए जो शिक्षा सेवा कार्य शुरू किया है बहुत ही सराहनीय व कस्बे को गौरवान्वित करने वाला कार्य बताते हुए दिल की अनंत गहराइयों से सराहा। निदेशक ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र बापेऊ प्रदेश के किसान, गरीब, मजदूर, दलित, शोषित, वंचितों की आवाज़ बनकर उभरने वाला शानदार जाबाज और लड़ाकू नेता है।
बीकानेर संभाग में आयोजित होगा ‘गंगनहर: सुशासन के सौ वर्ष’ समारोह
जो सर्व समाज के हक ओर उनके अधिकारों व स्वाभिमान के लिए सदैव तैयार रहते हैं। ऐसे जाबाज नेता को लाइब्रेरी परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। ओम कालवा और बापेऊ के बीच एक घंटे की वार्ता चली जिसमें प्रदेश के बेरोजगार योग प्रशिक्षकों के स्थाई रोजगार ओर उनकी विभिन्न मांगों की समस्या समाधान हेतु भावी योजनाओं पर चर्चा की।




















