Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

श्रीडूंगरगढ़ में सर्विस रोड बंद होने से बढ़ी आमजन की परेशानी, व्यापारियों और नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ में सर्विस रोड बंद होने से बढ़ी आमजन की परेशानी, व्यापारियों और नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में घूमचक्कर से तहसील कार्यालय के बीच स्थित हाईवे की सर्विस रोड पर आने‑जाने का रास्ता लोहे की रेलिंग लगाकर बंद किए जाने से आमजन, दुकानदारों और स्थानीय व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के जागरूक नागरिकों एवं व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर को एक संयुक्त प्रार्थना पत्र सौंपते हुए तत्काल समाधान की मांग की है।

Advertisement Box

रास्ता बंद होने से बढ़ी दिक्कतें

स्थानीय लोगों का कहना है कि घूमचक्कर से तहसील कार्यालय के बीच हाईवे पर दोनों ओर बनी सर्विस रोड का उपयोग रोजमर्रा की आवाजाही के लिए किया जाता था। सर्विस रोड से दुकानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों और अन्य व्यावसायिक स्थलों तक पहुंच आसान होती थी। लेकिन हाल ही में लोहे की रेलिंग लगाकर इस मार्ग को बंद कर दिया गया, जिसके बाद स्थिति और भी जटिल हो गई है।

अब यदि कोई व्यक्ति घूमचक्कर से सर्विस रोड पर प्रवेश करता है तो उसे वापस हाईवे पर आने के लिए तहसील कार्यालय के पास बने रास्ते तक जाना पड़ता है, जो काफी दूरी पर स्थित है। इससे समय की बर्बादी होती है, ईंधन खर्च बढ़ता है और ट्रैफिक दबाव भी अनावश्यक रूप से बढ़ जाता है।

श्रीडूंगरगढ़ में सर्विस रोड बंद होने से बढ़ी आमजन की परेशानी, व्यापारियों और नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

व्यापार पर पड़ा नकारात्मक प्रभाव

सर्विस रोड बंद होने का सबसे ज्यादा असर स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों पर पड़ा है। जिन दुकानों और प्रतिष्ठानों तक पहले सीधे पहुंचा जा सकता था, अब वहां आने के लिए लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसका परिणाम यह हुआ है कि ग्राहकों की संख्या में कमी आई है और व्यापार प्रभावित हो रहा है।

दुकानदारों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छोटे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। कई ग्राहक सिर्फ इसलिए दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे क्योंकि रास्ता बंद है और वैकल्पिक मार्ग बहुत लंबा है।

आमजन की दैनिक परेशानी

सिर्फ व्यापारी ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी इस मार्ग के बंद होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुजुर्ग, महिलाएं और दोपहिया वाहन चालकों के लिए लंबा रास्ता तय करना कठिन हो गया है। स्कूल‑कॉलेज जाने वाले छात्र, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी और स्थानीय निवासी सभी प्रभावित हो रहे हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सर्विस रोड का उद्देश्य ही यही होता है कि हाईवे पर चलने वाले तेज रफ्तार वाहनों से अलग स्थानीय यातायात को सुरक्षित और सुगम रास्ता मिले। लेकिन रास्ता बंद होने से यह उद्देश्य ही विफल हो गया है।

ज्ञापन में क्या है मुख्य मांग

उपखण्ड अधिकारी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में नागरिकों ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि घूमचक्कर से तहसील कार्यालय के मध्य हाईवे के दोनों तरफ एक‑एक छोटा रास्ता लोहे की रेलिंग हटाकर खोला जाए। इससे सर्विस रोड पर आने‑जाने में आसानी होगी और लोगों को अनावश्यक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि छोटे रास्ते खुलने से ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी राहत मिलेगी।

श्रीडूंगरगढ़ में सर्विस रोड बंद होने से बढ़ी आमजन की परेशानी, व्यापारियों और नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापनके

स्थानीय नागरिकों की एकजुटता

इस मुद्दे पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों और व्यापारियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई है। ज्ञापन पर डॉ. अनिल, गजानंद बोहरा, गिरधारी जोशी, मनोज मोरवानी, राजू खां, जगदीश प्रसाद सिखवाल, गोपाल राम, देव नाथ बाना, राधे श्याम, किशन कुमार, सुरेंद्र, योगेश्वर पुरोहित, जितेंद्र, अरुण, मुखराम, जतन सिंह राजपुरोहित, तेजू राज पुरोहित, मनोज डागा, अर्जुन राजेश दतवानी और रमेश सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।

इन सभी ने प्रशासन से अपील की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।

Bikaner : ग्रामीण हाट में ‘राजसखी मेला’ 5 फरवरी से, जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

प्रशासन से उम्मीद

स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से लेगा और जल्द ही उचित कदम उठाएगा। उनका मानना है कि लोहे की रेलिंग हटाकर छोटे रास्ते खोलना कोई बड़ा तकनीकी या वित्तीय कार्य नहीं है, बल्कि यह जनसुविधा से जुड़ा एक जरूरी निर्णय है।

यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में विरोध प्रदर्शन या आंदोलन की स्थिति भी बन सकती है, ऐसा संकेत कुछ नागरिकों ने दिया है। हालांकि सभी लोग शांतिपूर्ण और प्रशासनिक प्रक्रिया के माध्यम से समाधान चाहते हैं।

श्रीडूंगरगढ़ में सर्विस रोड बंद होने से बढ़ी आमजन की परेशानी, व्यापारियों और नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

यातायात व्यवस्था पर पड़ेगा सकारात्मक असर

यातायात विशेषज्ञों के अनुसार, यदि सर्विस रोड के लिए छोटे प्रवेश और निकास मार्ग खोले जाते हैं तो हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। वाहन चालक अनावश्यक यू‑टर्न लेने या गलत दिशा में जाने से बचेंगे, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी घटेगी।

इसके साथ ही एम्बुलेंस, दमकल और अन्य आपातकालीन सेवाओं को भी समय पर रास्ता मिल सकेगा, जो किसी भी कस्बे के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

श्रीडूंगरगढ़ में सर्विस रोड बंद होने से बढ़ी आमजन की परेशानी, व्यापारियों और नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें