राजा पांडु गोदारा के नाम हवाई अड्डे और रामेश्वर डूडी के नाम पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का नामकरण हो: वीरेंद्र बेनीवाल
पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने राजा पांडु गोदारा स्मारक निर्माण हेतु आर्थिक योगदान की घोषणा की
बीकानेर (श्रेयांस बैद)
रूनिया बड़ा बास में शनिवार रात को आयोजित जसनाथ जी के भव्य जागरण में बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें और घोषणा भी की.
पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने क्षेत्र के गौरव और लोकनायक राजा पांडु गोदारा की अमर गाथा को सहेजने के लिए उनके नाम पर बीकानेर के हवाई अड्डे व रेलवे स्टेशन का नामकरण करने का प्रस्ताव रखा.
इसके साथ ही, उन्होंने प्रदेश के किसान नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के नाम बीकानेर की राजकीय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का नामकरण करने का प्रस्ताव भी रखा. इसके लिए उन्होंने कहा कि सभी पंचायती राज व नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में प्रस्ताव लेकर सरकार से अपनी मांग रखनी चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है — एक ने वीरता और पराक्रम से मरुधरा का मान बढ़ाया, तो दूसरे ने किसानों की आवाज़ बनकर ग्रामीण राजस्थान की दिशा बदली।
कार्यक्रम के दौरान बेनीवाल ने राजा पांडु गोदारा के स्मारक निर्माण के लिए आर्थिक योगदान देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा “राजा पांडु गोदारा हमारी धरती की आन-बान-शान हैं। उनके स्मारक का निर्माण हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को नई पहचान देगा।”
जसनाथ जी के जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीकानेर के जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, नोखा के प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड़, सरपंच संगठन के अध्यक्ष तोलाराम कुकणा, रूनिया बड़ा बास की सरपंच राजू देवी, समाजसेवी सुखराम गोदारा, सरपंच महेंद्र गोदारा, डांडूसर रामरतन गोदारा सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने वीरेंद्र बेनीवाल की पहल का स्वागत करते हुए इसे “राजस्थान की अस्मिता को सम्मान देने वाला कदम” बताया।




















