लूणकरणसर (श्रेयांस बैद) तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 23 October 2025 को आचार्य श्री तुलसी का 112वा जन्मदिवस अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गया ।कार्यक्रम का आयोजन साध्वी श्री लालितकला जी ठाना 4 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया।
साध्वी श्री ललित कला जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की।
साध्वी श्री योगप्रभा जी ने कार्यक्रम का कुशल संयोजन किया उन्होंने बताया कि आचार्य तुलसी एक ऐसे महासूर्य थे जिनके महाप्रयाण के बाद भी उनके आचार विचार और मर्यादा से तेरापंथ धर्मसंघ के आलोक में प्रकाशित हो रहा है।
महिला मंडल की बहनों द्वारा बहुत ही अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय शिविर शुक्रवार को
सभा अध्यक्ष श्रीमान मालचंद की नौलखा, सभा मंत्री धनपत जी तातेड़, युवक परिषद मंत्री अमित बोथरा एवं साध्वी श्री मंजुला श्री जी के रिश्तेदारों ने भी आचार्य श्री तुलसी की जीवनी पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
महिला मंडल अध्यक्ष- सरिता चौपड़ा
महिला मंडल मंत्री – पूजा सेठिया




















